वाल्मी के नजदीक तेंदुआ दिखने की सूचना पर पहुंची पेट्रोलिंग टीम


भोपाल। वाल्मी के पास एक बार फिर तेंदुआ दिखने की सूचना वन विभाग को मिली है। टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को रात में ग्रुप में निकलने और पालतू जानवरों को अंदर बांधने की सलाह दी। यह दूसरी बार है जब तेंदुआ वाल्मी की पहाड़ी पर पहुंचा है।


प्रत्यक्षदर्शी रशीद खान का कहना है कि वे अपने दोस्त के साथ घर जा रहे थे, तभी उन्हें सड़क पार करते हुए तेंदुआ दिखाई दिया, जिसकी सूचना उन्होंने वन विभाग को दी। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सूचना मिलने के बाद उन्होंने पेट्रोलिंग टीम को मौके पर भेजा है, लेकिन उन्हें न तो तेंदुए को पगमार्क मिले न ही सबूत।



समरधा रेंज के रेंजर एके झंवर ने बताया कि उस क्षेत्र में तेंदुए का मूवमेंट बना रहता है इसलिए रहवासियों की सूचना को नजरअंदाज नहीं कर सकते। वाल्की की पहाड़ी के पास तेंदुआ पहले भी आ चुका है। यहा पर उसने बछड़े का शिकार किया था। जबकि एक बूढ़ी गाय को घायल किया था। वाल्मी में गार्डां ने इसकी सूचना वन विभाग को दी थी।


 



Popular posts
आज 67 नए मामले सामने आए, वाराणसी में मदनपुरा क्षेत्र सील; डिप्टी सीएम मौर्य बोले- सरकारी कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट 15 अप्रैल से फिर शुरू होंगे
Image
वाल्मी के नजदीक तेंदुआ दिखने की सूचना पर पहुंची पेट्रोलिंग टीम
जयपुर का रामगंज / शहर के 89% संक्रमित इसी इलाके के, यहां हर घर की हो रही जांच; मस्जिदों से करवाया जा रहा ऐलान
Image
दिल्ली में कोरोना / सीएम केजरीवाल की लोगों से अपने-अपने घर में रहने की अपील, बोले- कुछ लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे, सख्ती करेंगे, तो बुरा मत मानना
Image
अब मेडिकल कॉलेज की काउंसलिंग में घर बैठे शामिल हो सकेंगे उम्मीदवार