सरकार देगी जमीन, बिल्डर घर बनाएंगे, खर्च भी खुद निकालेंगे
सुधीर निगम | भाेपाल . सरकार बिना राशि खर्च किए आवासहीनों के लिए मकान बनाने की योजना पर काम कर रही है। इसमें जमीन सरकार देगी और बिल्डर उस पर मकान बनाकर जरूरतमंदों को देंगे। साथ ही, बची जमीन का कमर्शियल उपयाेग कर बिल्डर अपना खर्च निकाल सकेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री आवास मिशन के तहत एक नया ड्राफ्ट तैय…